पंचकूला ने 100 परसेंट की पॉपुलेशन को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज के साथ वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अपना टारगेट पुरा कर लिया है। मीडिया में जारी रिपोर्ट के अनुसार हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अनुमान (2011 की जनगणना के आधार पर)अनुसार, कुल 3,86,553 (18 वर्ष से अधिक आयु) लोगों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम और 3,88,384 लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है, जिस से 100.47 परसेंट टारगेट पुरा कर लिया है। लगभग 44 प्रतिशत (1,69,845 लोगों) ने भी दूसरा शॉट लिया है।
हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से प्रवासी आबादी के कारण जिले ने अपने लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया है। वहीं लक्षित आबादी के लगभग 44 प्रतिशत (1,69,845 लोगों) ने वैक्सीन का दूसरा शॉट ले लिया है।
आप को बता दें कि पंचकूला जिले में 1 मार्च से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया था। जिसमें पहले डिपार्टमेंट को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, कई बार तो वैक्सीनेशन की कमी के कारण कई मौकों पर अभियान धीमा हो गया था। हालांकि, जिले ने भिखारियों और बेघरों के लिए मेगा ड्राइव, अर्बन स्लम कॉलोनियों में स्पैल वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करके सभी लोगों के वैक्सीनेट किया हैं।
वहीं मंगलवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से 1090 सैंपलों की रिपोर्ट जारी की, जिसमें दो लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए, इनमें एक मामला पंचकूला का है। इसमें सेक्टर 19 निवासी 40 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 13 पर पहुंच गया है।
अब तक पंचकूला जिले के रहने वाले 377 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मंगलवार को 4495 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 2209 को पहली और 2286 को दूसरी डोज लगाई।