Home » Punjab » पंजाब: CM चन्नी की कैबिनेट बैठक और फिर बड़ा ऐलान, देखें क्या?

पंजाब: CM चन्नी की कैबिनेट बैठक और फिर बड़ा ऐलान, देखें क्या?

पंजाब में सीएम बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी एक्शन में हैं और फटाफट महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं| सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बड़ा ऐलान किया| चन्नी ने कहा कि लाल डोरे के अंदर आने वाले घरों को उनमें रह रहे लोगों के नाम किया जाएगा| इसके लिए पंजाब सरकार ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना’ लाई है|

चन्नी ने कहा कि ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना’ का फायदा उठाते हुए लाल डोरा के अंदर आने वाले घरों का इनमें रह रहे लोग मालिकाना हक ले सकेंगे| बता दें कि, लाल डोरे के अंदर रजिस्ट्री नहीं होती है और अब जब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ‘मेरा घर, मेरे नाम’ स्कीम लेकर आए हैं तो लाल डोरे के अंदर रह रहे लोग अपने घर के मालिक बन सकेंगे|

बिजली संकट पर चन्नी बोले?

कोयले की कमता से उत्पन्न होने वाले बिजली संकट पर चन्नी ने कहा कि पंजाब में अंधेरा नहीं होने देंगे| चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार से बात की जा रही है| बतादें कि, इन दिनों कोयले की कमी से देश में बिजली संकट की चिंता पैदा हो गई है| कहा जा रहा है कि अगर कोयले की आपूर्ति न की गई तो जगह-जगह बिजली ठप हो जाएगी|