Home » Punjab » CM की पूर्व CM से मुलाकात, कैप्टन अमरिंदर से मिलने पहुंचे चन्नी

CM की पूर्व CM से मुलाकात, कैप्टन अमरिंदर से मिलने पहुंचे चन्नी

विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सियासत बेहद गर्म है| जहां कांग्रेस में अंदरूनी टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और सिद्धू अध्यक्ष पद छोड़ कर बैठ गए हैं तो वहीं सीएम पद से हटने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से बिलकुल दूरी बना चुके हैं| इधर, इस सबके बीच वीरवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कैप्टन अमरिंदर की मुलाकत हो रही है| मोहाली स्थित कैप्टन के फार्म हाउस पर चरणजीत सिंह उनसे मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं|

यह मुलकात किस उद्देश्य से हो रही है? यह तो पता नहीं| लेकिन यह मुलाकात हो ऐसे समय पर रही है जब केंद्र सरकार द्वारा देश के कुछ राज्यों (गुजरात, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम) में BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया गया है| अब BSF सीमा से 50 किलोमीटर तक भारतीय क्षेत्र में एक्शन ले सकती है|

बतादें कि, पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया है| चन्नी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ 50 किमी के क्षेत्र में बीएसएफ को अतिरिक्त अधिकार देने के भारत सरकार के एकतरफा फैसले की कड़ी निंदा करता हूं, जो संघवाद पर सीधा हमला है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस असंगत निर्णय को तुरंत वापस लेने का आग्रह करता हूं|

तो वहीं, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की है| कैप्टन अमरिंदर ने कहा ‘‘बीएसएफ की बढ़ी हुई उपस्थिति और शक्तियां ही हमें मजबूत बनाएगी। आइए केंद्रीय सशस्त्र बलों को राजनीति में न घसीटें।