Home » Corona Virus » 15 से 18 वर्ष के दो करोड़ बच्चे हुए वैक्सीनेटेड

15 से 18 वर्ष के दो करोड़ बच्चे हुए वैक्सीनेटेड

देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे अहम भूमिका निभाता है।  इसी अभियान को जारी रखते हुए सरकार ने पिछले महीने 15 -18 साल के बच्चों को वैक्सीनेट करने का अभियान चलाया था और अब तक इसमें दो करोड़ बच्चों का पूर्ण वक्सीनशन किया जा चूका है। शुरुआती दौर में इस आयुवर्ग के 12 लाख से ज्यादा किशोरों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वैक्सीनेशन के लिए अभी भी कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी है। इसके अलावा, इस आयु वर्ग वाले सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत ही टीका भी लगा दिया जाएगा।

केंद्र स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि अब तक 15 से 18 साल तक की आयुवर्ग के दो करोड़ किशोरों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

इसके अलावा, पिछले महीने ही बूस्टर डोज की भी शुरुआत कर दी गई थी। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत महसूस की गई थी। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और 60 साल से ज्यादा उम्र के वृद्धों को बूस्टर डोज दी जा रही है।