चंडीगढ़ प्रशाशन ने अपने कर्मचारियों के ड्यूटी टाइम का समय अब 9 .30 से 5 .30 कर दिया है ।इस बदलाव का उदेश्य केवल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखना है । इससे पहले कर्मचारियों का ड्यूटी टाइम 9 .30 से 5 बजे तक का था । नए ड्यूटी टाइम का पालन 21 फरवरी से होगा ।
ट्रैफिक को कम करने के लिए जारी किए आदेश -धर्म पाल
शहर के प्रशाशक सलाहकार धर्म पाल ने इस आदेश को जारी किया है । उनका कहना है कि शहर में ट्रैफिक को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब,हरियाणा और केंद्र के अनेकों विभागों के कर्मचारी सुबह मोहाली और पंचकूला आदि से चंडीगढ़ काम करने के लिए आते है । जिसके कारण सड़कों पर सुबह और शाम के समय ट्रैफिक काफी ज्यादा हो जाता है ।वैसे तो ड्यूटी में केवल आधे घंटे का ही बदलाव किया गया है । शहर के कई चौंक जैसे मटका चौंक ,प्रेस लाइट प्वाइंट ,ट्रिब्यून चौंक जैसी सड़को पर ज्यादा जाम होने के कारण इन आदेशों को बनाया गया है ।