- स्वाइन फ्लू और डेंगू का टेस्ट भी संभव है
चंडीगढ़ में कोरोना केसों में कमी होने पर प्रशासन ने टेस्टिंग के लिए नई लैब को तैयार किया है ।कोरोना महामारी के 2 साल बीतने के बाद अब जीएमसीएच -16 ने अपनी RTPCR लैब तैयार कर ली है । जीएमएसएच-16 हॉस्पिटल में गुरुवार को प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल ने आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन कर दिया। डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीएचएच) डॉ सुमन सिंह ने बताया कि इस लैब में रोजाना 300 के लगभग टेस्टिंग संभव है। इस लैब में कोरोना टेस्टिंग के अलावा स्वाइन फ्लू और डेंगू की टेस्टिंग भी की जा सकेगी। अभी लैब में ट्रायल चल रहे हैं और सप्ताह भर में यह लैब ऑपरेशनल हो जाएगी।
4 गवर्नमेंट हॉस्पिटल में उपलब्ध है टेस्टिंग सुविधा
जीएमएसएच-16 को मिला कर अब शहर के 4 गवर्नमेंट हॉस्पिटल में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की सुविधा हो गई है। इमरजेंसी कोविड रिस्पांस एंड हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेस (ईसीआरपी) के तहत चंडीगढ़ को इस लैब के लिए 35 लाख रुपए मिले थे। वहीं 5.6 करोड़ रुपए चंडीगढ़ को ईसीआरपी के तहत केंद्र से मिले थे।
इस लैब के बनने से पहले हॉस्पिटल सैंपल तो कलेक्ट कर लेते थे । लेकिन टेस्टिंग के लिए जीएमसीएच 32 और पीजीआई पर डिपेंड रहते थे। अब लैब बनने के बाद जीएमसीएच -16 आत्मनिर्भर हो गया है। यदि शहर में फिर से कोरोना बढ़ता है तो जीएमएसएच-16 भी टेस्टिंग के लिहाज से अपनी बेहतर सेवाओं के साथ अब खड़ा हो गया है। शहर में पिछले 2 सालों में 10,62,811 कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है।