चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर इमीग्रेशन ऑफिस में लाखों की ठगी हो रही है । ऐसी ही एक ठगी की शिकायत विवेक कुमार नामक व्यक्ति ने एसएसपी विंडो पर शनिवार को इमीग्रेशन कंपनी संचालक के खिलाफ दी। पुलिस हेडक्वार्टर में दी अपनी शिकायत में विवेक कुमार ने बताया कि वह देवरिया का रहने वाला है। उसने विदेश जाने के लिए सेक्टर 34 स्थित एक इमीग्रेशन कंपनी में वीजा अप्लाई किया था। जिसके बाद प्रक्रिया का हवाला देकर कंपनी ने उसका पासपोर्ट अपने पास रखवा लिया। बाद में एक फर्जी लेटर मंगवाकर उसे उसे काल कर कहा कि आपका आफर लेटर आ गया है। अब अपना वीजा अप्लाई लेकर जा सकते हैं। वीजा और एयर टिकट देने से पहले ही कंपनी अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लेती है। बाद में बाहर निकलने पर एयर टिकट कैंसिल हो जाता है। कंपनी से परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत दी।
कई लोगों से हुई है धोखाधड़ी
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने उसके अलावा कई अन्य लोगों को भी धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। कई लोग इधर-उधर पैसे वापस पाने में चक्कर लगा रहे है। हालांकि, अभी तक उन लोगों ने पुलिस में शिकायत नहीं किया है। क्योंकि आरोपित उन्हें पैसे वापस करने का झांसा देकर आफिस में चक्कर लगवा रहे है।
सक्षम कंसल्टेंसी पर केस
लगातार इमीग्रेशन ऑफिसेस में लोगो के साथ फर्जीवाड़ा के मामले सामने आ रहे हैं > ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें फेज-11 की सक्षम कंसलटेंसी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पंजाब के नवा शहर की रहने वाली राज¨वदर कौर ने एसएसपी मोहाली को शिकायत में बताया था कि उन्होंने अपने रिश्तेदार राजबीर सिंह को कनाडा भेजने के लिए वर्क परमिट लगवाने की बात की थी। जिसपर कंपनी की ओर से उनसे सात लाख 51 हजार रुपये लिए थे। लेकिन उसके बाद न तो कंपनी ने उनके रिश्तेदार को विदेश भेजा और न ही उनके पैसे वापस किए।