एक्सटेंशन लेक्चरर्स बीते कई दिनों से धरने पर बैठे हुए थे । मंगलवार को लेकचरर्स जब विधानसभा घेराव करने के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और लेक्टरर्स के बिच में झड़प हो गयी ,जिसमें महिला लेक्चरर्स के कपड़े तक फट गए।
पिछले 50 दिनों से चल रहा है धरना
महिला राज्य कार्यकरिणी सदस्य डॉ. राधा राठी और सरोज दहिया ने बताया कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स धरने स्थल पर पिछले 50 दिन से अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं। सरकार केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं कर रही है। एसोसिएशन सदस्य शेर सिंह ने बताया कि अगर सरकार अब भी हमारी मांगें नहीं मानी तो राज्य कार्यकरिणी मेंबर्स की सर्वसम्मति से आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ईश्वर सिंह ने कहा कि जब तक 2000 एक्सटेंशन लेक्चरर्स का रोजगार सुरक्षित नहीं किया गया तब तक वह घर नहीं जाएंगे।
58 साल तक रोजगार सुरक्षा है मुख्य मांग
ईश्वर सिंह ने बताया कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स की मुख्य मांग रोजगार सुरक्षा, महंगाई भत्ता और सर्विस रूल्स लागू करना है। इसके लिए उनके द्वारा पंचकूला में पिछले 37 दिनों से धरना दिया जा रहा है। उपस्थित महिला राज्य कार्यकारिणी सदस्य सरोज दहिया, डॉ राधा राठी, प्रियंका, इंदु, डॉ सुमन, बोहती, डॉ पूजा, मनीषा ने अपने खून से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अपनी मुख्य मांग 58 साल तक रोजगार सुरक्षा, महंगाई भत्ता, वार्षिक वृद्धि एवं सर्विस रूल्स लागू करने की मांग की थी।