Home » Panchkula » पैसे वसूल रहे नकली फ़ूड इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोचा

पैसे वसूल रहे नकली फ़ूड इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोचा

चंडीगढ़ में नकली फ़ूड इंस्पेक्टर बन ढाबा संचालक से पैसे वसूलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।  सेक्टर – 26 थाना पुलिस आरोपित को धोखाधड़ी की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को जिला अदालत में पेश करेगी । आरोपित की पहचान पंचकूला सेक्टर – 12 ए निवासी करन चौहान के रूप में हुई हैं ।

आरोपी ने ढाबे पर पैसे की डिमांड करी

पुलिस का कहना हैं कि रात को आरोपित करन चौहान सेक्टर – 28 स्तिथ भाटिया ढाबे में जाकर खुदको फ़ूड इंस्पेक्टर बताकर चेकिंग करने लगा  । चेकिंग के दौरान आरोपी ने फ़ूड में कमियाँ निकालनी शुरू कर दी । इसके बाद आरोपी ने ढाबा संचालक से पैसों की डिमांड करी ।  पैसों की डिमांड सुन ढाबा संचालक को उसपर शक हुआ , जिसकी सूचना संचालक ने जीएमएसएच-16 के फ़ूड सेफ्टी विभाग को दी ।  मौके पर पहुंची टीम ने आरोपित को पकड़ लिया । टीम को जाँच के दौरान पता चला की आरोपी फ़ूड इंस्पेक्टर ही नहीं है । इस मामले में फ़ूड सेफ्टी विंग के सुरेंदर सिंह ने आरोपित के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी  है।