मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशाशन ने सेक्टर- 26 मंडी अवैध निर्माण पर पीला पंजा चला दिया । यह ड्राइव करीब तीन घंटे तक चली । इस निर्माण के कारण मंडी में काफी भीड़ एकत्रित हो जाती थी और साथ ही पार्किंग की समस्या भी लोगों को झेलनी पड़ती थी ।
कब्जाधारकों ने जताया विरोध
पीला पंजा चलने से पहले चंडीगढ़ प्रशाशन के साथ पुलिस बल भी तैनात था । इस दौरान कई कब्जाधरकों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। इस अवैध निर्माण के कारण लोगों को मंडी में समान खरीदने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ता था । यह ड्राइव एस्टेट ऑफिस के तहसीलदार के नेतृत्व मे चली । एस्टेट ऑफिस के अधिकारी ने बताया कि अब सब्जी मंडी में इस अवैध निर्माण वाली खाली करवाई जगह पर फेंसिंग की जाएगी। इससे दोबारा एरिया पर कब्जा नहीं हो पाएगा। वहीं इस एरिया में पुलिस फोर्स भी तैनात की जाएगी जाएगी।
अवैध कब्जा धारको के खिलाफ कई बार कार्यवाही भी की गई थी। लेकिन फिर भी वह हर थोड़े समय बाद फिर कब्जे कर लेते थे ,ऐसे में प्रशाशन ने इस बार सख्त करवाई की है।