शहर में अब मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है , अब लोगों ने गर्म कपड़े डालने छोड़ दिए हैं ।इसका कारण गर्मी का आगमन होने से अब मौसम में धुप खिलने लगी है । हालाँकि सुबह शाम हल्की ठंड भी होती है । लेकिन दिन में तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने लगा है ,जिससे गर्मी महसूस हो रही है।
32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तापमान
शुक्रवार को भी मौसम में गर्मी का अहसास होगा । गर्मी बढ़ने का अनुमान इसलिए लगाया जा सकता है कि सुबह नौ बजे तक शहर का तापमान 20 डिग्री को पार कर गया है। वहीं विभाग का कहना है कि शुक्रवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है । इसी के साथ शाम को हल्के बदल छाने कि उम्मीद भी है।
25 डिग्री सेल्सियस प्लस रहता है तापमान
मार्च की शुरुआत से ही तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक मार्च से लेकर अभी तक शहर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा है। दिन के समय में अब धूप बेहाल कर रही है। अगर मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो साल 2020 में मार्च का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा था जो कि अभी तक रिकॉर्ड है। वहीं, इस साल मार्च में तापमान 30 डिग्री को छू चुका है लेकिन आने वाले दिनों में तापमान पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकता है।