पंचकूला के अलीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्तिथ यूनियन बैंक में दो चोरों के घुसने का मामला सामने आया है । बैंक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने चंडीमंदिर थाना में मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है । रामगढ चौंकी इंचार्ज राजबीर ने बताया की होली के दिन सुबह करीब ढाई बजे दो चोरो ने मिलकर बैंक की बिल्डिंग के पिछले खिड़की को तोड़ने की कोशिश की । लेकिन अपने इस कार्य में चोर नाकाम रहे ।
बैंक अधिकारी ने दी चौंकी में शिकायत
19 मार्च को बैंक अधिकारीयों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने रामगढ चौंकी में शिकायत दी । पुलिस को मिली सूचना के बाद रामगढ चौंकी इंचार्ज , सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच की टीम और डिटेक्टिव स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी ।
सीसीटीवी फुटेज में हुई वारदात कैद
बैंक की ओर से पुलिस को दी सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिख रहा है की 18 मार्च को होली के दिन सुबह करीब 2.30 बजे दो नकाबपोश बैंक की बिल्डिंग के पीछे की ओर गए । चोरी को अंजाम देने के लिए करीब एक घंटे तक खिड़की तोड़ने की कोशिश की । रामगढ़ चौंकी इंचार्ज राजबीर ने बताया की अलीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा ।
Note: This image is just for representative purpose , not of actual site.