चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने का अंदाजा सच साबित होता नजर आ रहा है । फ़िलहाल पेट्रोल डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है । इसी के साथ 14.2 किलो का सिलेंडर लेने के लिए अब 949.50 रूपए देने होंगे । यह कीमतें मंगलवार से लागु कर दी गई हैं ।
इन दामों पर मिलेगा पेट्रोल,डीजल और एलपीजी
मुंबई में पेट्रोल 110.82, डीजल 95.00, कोलकाता में पेट्रोल 105.51, डीजल 90.62 और चेन्नई में पेट्रोल 102.16 और डीजल 92.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में 5 किलो वाला LPG सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा ।
कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद भी बढ़ रहे दाम
कच्चे तेल का दाम 1 दिसंबर 2021 को 68.87 डॉलर था । उस वक्त दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर था । 7 मार्च 2022 को कच्चे तेल का दाम 139.13 डॉलर पहुंच गया । इसका मतलब ये हुआ कि 102 दिन में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड के दाम 70.26 डॉलर तक बढ़ गए , लेकिन दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 पर ही टिके रहे । अब जबकि क्रूड के रेट 108 डॉलर पर आ गए हैं, तब भी दाम बढ़ा दिए गए हैं ।