दो करोड़ की ठगी मामले में पुलिस ने आरोपियों से 15.85 लाख की वसूली कर ली है । हालाँकि बकाया राशि के लिए पुलिस द्वारा आरोपियों की सम्पत्ति अटैच की जाएगी । फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
पालिसी के नाम पर ठगे दो करोड़
शिकयतकर्ता कुलदीप लाल का कहना है की उसने वर्ष 2012 मैक्स लाइफ हेल्थ इन्स्योरेन्स पांच साल के लिए करवाया था । जिसके कुछ दिन बाद उनको अलग अलग नंबर से पॉलिसी लेने के लिए कॉल आने लगे । जिनमें पालिसी खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल रहा था । इसके बाद शिकायतकर्ता के पास इसी तरह के कॉल्स आने लग गए । कुलदीप ने वर्ष 2015 कुछ पालिसी खरीद ली और उसका पैसा अलग अलग खातों में डालने लगा । इसी प्रकार कुलदीप ने करीब दो करोड़ रूपये डिपाजिट करवाए थे ।
शक होने पर किया चेक
पुलिस के पैसे डिपाजिट करवाने के बाद शिकायतकर्ता को शक हुआ । शक के आधार पर पॉलिसी को चेक करवाया तो पॉलिसी फर्जी निकली । जिसके बाद कुलदीप ने कार्यालय पुलिस उपयुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई ।