महिला की शिकायत पर सेक्टर -3 थाना पुलिस ने मोहाली के अरुण कुमार उप्पल के खिलाफ धारा 406 और 420 के तहत केस दर्ज किया है । सेक्टर-10 निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अरुण कुमार उप्पल से मुलाकात हुई थी । 17 जून 2019 को उससे और पुनीत वर्मा से 3 केवी सोलर प्लांट इंस्टॉल करने की एवज में 1.90 लाख रुपये लिए थे । लेकिन निर्धारित समय पर न पावर प्लांट लगाया और न ही पैसा वापस किया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी ।
सब्सिड़ी के नाम पर बनाया बहाना
शिकायतकर्ता महिला का कहना है की अरुण उनको सर्कार की ओर से सब्सिडी का लालच देकर काम में देरी करता रहा। जिसके बाद वर्ष 2020 में लोखड़ौन लग गया । जिस कारण सोलर पैनल लग नहीं पाए। अब लोखड़ौन खुले हुए कितने महीने बीत चुके हैं , बावजूद उसके पैसे लेने के बाद भी पैनल नहीं लगाए ।
उप्पल ने किया पैसे देने से इंकार
पैनल न लगने पर महिला द्वारा उप्पल से पैसे मांगने पर उसने पैसे वापस देने से साफ़ इंकार कर दिया । जिस कारण मजबूरन उनको एसएसपी विंडो मोहाली में शिकायत देनी पड़ी । जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है ।