चुनाव के बाद महंगाई ने फिर से रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी है । इसी महंगाई के बीच दिल्ली -NCR में CNG सहित PNG के दाम बढ़ गए हैं । फ़िलहाल CNG के दाम 50 पैसे प्रति किलो और घरेलू PNG के दाम एक रुपए प्रति किलो बढ़ गए हैं । बुधवार से लागु होंगी नई कीमतें । दाम बढ़ने के बाद CNG 35.86 रुपए किलो और PNG 37 .61 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है ।
इससे पहले दो बार बढ़ चुके हैं पेट्रोल – डीजल के दाम
पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार दो दिन इज़ाफ़ा हुआ । रूस – यूक्रेन जंग के चलते पेट्रोलियम कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने को लेकर दबाव बना हुआ है । ऐसे में आने वाले दिनों में इनके दाम ओर बढ़ने का अंदाजा लगाया जा सकता है । सरकार ने पिछले तीन साल से बहुत करोड़ों की कमाई की है । अगर आप अपनी गाड़ी में सौ रूपये का पेट्रोल डलवाते हैं तो सरकार इस पर लगभग 50 % टैक्स वसूलती है ।
आठ साल में 13 बार बढ़ी एक्साइज ड्यूटी
मोदी सरकार ने पिछले आठ साल में 13 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है > बीजेपी सरकार के आने से पहले केंद्र सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 10.38 रुपए और डीजल पर 4.52 रुपए टैक्स वसूलती थी। वहीं अब एक लीटर पेट्रोल पर 27.90 रुपए और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगती है।