Home » Chandigarh » चंडीगढ़ में ज्वेलरी में चोरी करने के बाद दिल्ली चला गया था आरोपी , पुलिस ने दबोचा

चंडीगढ़ में ज्वेलरी में चोरी करने के बाद दिल्ली चला गया था आरोपी , पुलिस ने दबोचा

चंडीगढ़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने दबोच लिया हैं ।  आरोपी की पहचान मनीमाजरा के मार्डन हाउसिंग कांम्प्लेक्स स्थित मकान  में रहने वाले 50 वर्षीय महिंदर के रूप में हुई हैं ।  आरोपी चंडीगढ़ में चोरी करने के बाद दिल्ली चला गया था ।  मूलरूप से महिंदर वेस्ट दिल्ली के गुरु नानक मार्केट का रहने वाला है।

घर से ज्वेलरी चुरा कर हुआ था  फरार

आरोपी महिंद्र ने मॉर्डन हाउसिंग काम्प्लेक्स में एक घर से ज्वेलरी चोरी की थी । जिसके बाद 15 मार्च को राज कुमार ने पुलिस को घर से 3 जोड़ी इयर रिंग, एक गोल्ड रिंग, पर्स सहित तीन हजार नगदी और अन्य सामान चोरी की शिकायत दी थी ।  जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को उसकी एक्टिवा सहित गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत 14 केस दर्ज है। आरोपित पर यह केस वर्ष 2008 से लेकर 2015 के बीच दर्ज किए गए थे। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि आरोपित की निशानदेही पर चोरी के कई मामले सुलझ सकते है।