Home » Chandigarh » चंडीगढ़ की 5 सड़कों को रि-कार्पेटिंग के लिए किया बंद

चंडीगढ़ की 5 सड़कों को रि-कार्पेटिंग के लिए किया बंद

गृह मंत्री अमित शाह के आने से पहले शहर की पांच सड़कों को बंद किया गया हैं । जिसके चलते शहर की आम जनता को अपने काम पर जाने के लिए लॉन्ग रूट का यूज करना पड़ रहा है ।  अमित शाह की गाड़ी जिन सेक्टरों से गुजरेगी, वहां लाखों रुपए का खर्च ब्यूटीफिकेशन और साफ सड़कों की रि-कार्पेटिंग पर किया गया है ।

कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने आएंगे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने चंडीगढ़ में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के लिए 25 मार्च को आना था ।लेकिन योगी आदित्य नाथ के शपथ ग्रहण समारोह के चलते तारीख टल गई थी। अब शाह प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के लिए 27 मार्च को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं ।  जिसके चलते चंडीगढ़ में सड़कों की रि-कार्पेटिंग हो रही है ।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बताया गया है कि जन मार्ग पर जंक्शन नंबर 19 से 26 (सेक्टर 16/17 की सड़क) पर रि-कार्पेटिंग का काम चल रहा है। ऐसे में 15 अप्रैल तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा जंक्शन नंबर 33 से 48 (सेक्टर 35/36 की सड़क) जन मार्ग पर भी रि-कार्पेटिंग का काम चल रहा है।

ऐसे में यहां 5 अप्रैल तक ट्रैफिक सुबह 9 से शाम को 5 बजे तक डायवर्ट रहेगा। जन मार्ग पर जंक्शन नंबर 26 से 33 (सेक्टर 22/23 की सड़क) पर भी 31 मार्च तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। उत्तर मार्ग पर जंक्शन 1 से 2 और 3 से 5 पर भी रि-कार्पेटिंग के काम के चलते सेक्टर 1 और 2 की सड़क एवं सेक्टर 4 और 5 की सड़क भी सुबह 9 से 5 बजे, 20 अप्रैल तक बंद रहेगी।