चंडीगढ़ में तेंदुआ दिखने की अफवाह से चारों ओर सनसनी फ़ैल गई । शनिवार सुबह किसी ने बताया कि हल्लोमाजरा से विकास नगर मार्ग के साथ के जंगली इलाके में ओवरब्रिज के नीचे तेंदुआ देखा। जिसके बाद लोगों में डर फ़ैल गया । साथ ही लोग तेंदुए को देखने के लिए काफी देर तक एकत्रित होकर खड़े रहे ।
फारेस्ट विभाग की टीम को नहीं मिला ‘जंगली शिकारी’
सूचना पाते ही फारेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ओपेरटशन चला दिया । लेकिन काफी देर की मशक्क्त के बाद भी न तो तेंदुआ मिला और न ही उसके पंजों के निशान । साथ ही जिस व्यक्ति ने कॉल कर के कंप्लेंट करी थी वह भी नहीं मिला । फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टरराम कुमार ने बताया कि अक्सर लोगों द्वारा ऐसी तेंदुआ होने की अफवाह उड़ा दी जाती है। पिछले महीने भी करीब आधा दर्जन ऐसी कॉल्स आई थी और सभी अफवाहें निकली। हालांकि उनके विभाग की टीम ऐसी शिकायतें मिलने के बाद मौके पर तुरंत पहुंच जाती है।
6 दिन पहले नयागांव में दिखा था तेंदुआ
नयागांव एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में तेंदुआ कैद हो गया था। पिछले साल मई में कंसल फॉरेस्ट में तेंदुआ देखा गया था। उससे पहले मार्च 2020 में सेक्टर 5 की एक कोठी में तेंदुआ घुस आया था। उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था।