चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2020-21 में लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक वॉयलेशन के अनेक चालान किए थे। कई वाहन इंपाउंड भी किए गए थे। अब लंबे समय से कई वाहन पुलिस के पास जब्त हैं, लेकिन इन्हें छुड़वाने कोई नहीं आया। अब इनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है।
हालांकि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इन वाहनों के मालिकों को एक मौका दिया है कि 16 जुलाई को विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत में आए, वहां चालान भुगत कर अपने वाहन छुड़ा लें, वरना इनकी नीलामी हो जाएगी। सेक्टर 43 चंडीगढ़ जिला अदालत में यह विशेष अदालत लगेगी।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस वर्ष 2020-21 सत्र के लगभग 7400 पेंडिंग चालानों का निपटारा करने का प्रयास करेगी। वहीं इस सत्र में 2281 वाहन भी जब्त किए गए थे। इन वाहनों के रजिस्टर्ड मालिकों को नोटिस जारी करके इनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है। चालान भर वाहन छुड़ाने का एक मौका दिया गया है।
वहीं ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि वर्ष 2020 में हुए अन्य ट्रैफिक चालानों को भी ऑफेंडर्स लोक अदालत में भर सकते हैं। इंपाउंड वाहनों की सूची चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।