Home » Uncategorized » अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटने की खबर मिली, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में 5 से 6 लोगों की मौत हुई है। हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने दो लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि की है।

ब्रेकिंग न्यूज:अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 10 से 15 हजार लोग गुफा के पास मौजूद; 5-6 लोगों की मौत की खबर

अमरनाथ गुफा, जम्मू-कश्मीर2 मिनट पहलेलेखक: यात्रा से अक्षय बाजपेयी और वैभव पलनीटकर
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटने की खबर मिली, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में 5 से 6 लोगों की मौत हुई है। हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने दो लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि की है।

बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। अभी तक कई श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।

सेना समेत कई एजेंसियां रेस्क्यू में जुटीं

घटना के तुरंत बाद सेना, ITBP, CRPF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।