- वाह! ज्यादा शराब पीने पर अब बार टेंडर देगा ऐसी नेक सलाह
चंडीगढ़ में ड्रिंक एंड ड्राइव के दौरान आए दिन रोड्स एक्सीडेंट होते हैं। जिससे कई लोगों की जान भी चली जाती है। लेकिन अब चंडीगढ़ प्रशासन ने एक नई पॉलिसी बनाकर हादसों को लगाम देना चाह रहा है। नई पॉलिसी के तहत अब शराब के सभी अहातों में एल्कोमीटर लगाना निहायत जरूरी कर दिया है। फिर चाहे वह होटल हो… रेस्टोरेंट हो.. चाहें पब-बार और अहाता ही क्यों न हो। शराब पीने के बाद लोग अपनी मर्जी से यह चेक कर सकते हैं कि एल्कोहल की कितनी मात्रा पी ली है, इसलिए ज्यादा पीने पर अहाता मालिक आप को खुद ड्राइव करने की बजाय टैक्सी से घर जाने की सलाह देगा।
इतना ही नहीं घर से भी किसी को बुलाने की सलाह दे सकता है। जिसका मकसद होगा कि खुद ड्राइव करने से उसकी व दूसरों की जान खतरे में न पड़े।
हालांकि एल्कोमीटर को अनिवार्य किया गया है। इसमें एल्कोहल की मात्रा देखना अनिवार्य नहीं है। यह व्यक्ति पर खुद निर्भर करता है कि वह टेस्ट करना चाहता है या नहीं। इसके लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता। सिर्फ सलाह दी जा सकती है। पहली अप्रैल से यह पॉलिसी लागू हो जाएगी।
थ्री स्टार और फोर स्टार होटल बना सकेंगे मिनी बार
पॉलिसी में बदलाव करते हुए थ्री स्टार और फोर स्टार होटल को भी मिनी बार खोलने की मंजूरी दे दी गई है। अब इन होटलों के रूम में भी मिनी बार की सुविधा मिल सकेगी। अभी तक फाइव स्टार या इससे ऊपर की केटेगरी के होटल में ही परमीशन दी जाती थी। नई पॉलिसी में 700 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री एंड टूरिज्म को चंडीगढ़ में बढ़ावा देने के लिए इस बार होटल, रेस्टोरेंट और बार की लाइसेंस फीस में इजाफा नहीं किया गया है। जो फीस पिछले साल दे रहे हैं वही आगे भी देनी होगी। वहीं, पहली बार सुपर माइल्ड बीयर की बिक्री भी शुरू की जा रही है। इसमें महज 3.5 प्रतिशत अल्कोहल रहेगा। केवल इंडियन मेड फॉरेन लीकर पर एक्साइज टैक्स छह फीसद तक बढ़ाया गया है। जिससे इसकी बोतल 50 से 100 रुपये तक महंगी हो गई है।