TV and Bollywood Actor Major Bikramjit Kanwarpal passed away on friday.टीवी और बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjit Kanwarpal ) का कोरोना से निधन हो गया है। वह 52 साल के थे। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में जन्में बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर Army Officer रह चुके थे। बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर एक्टर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दी है
उन्होंने आर्मी से रिटायर होने के बाद साल 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू Debut किया था। उन्होंने पेज-3, रॉकेट सिंह-सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर-2, 2-स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल Supporting में नजर आए थे । बॉलीवुड की कई फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं।
बिक्रमजीत के निधन से उनका परिवार गहरे सदमे में हैं। वहीं, फिल्म और टीवी जगत के कलाकार और फैंंस उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
मनोज बाजपेयी ने लिखा, ”हे भगवान, कितना दुखद समाचार है. हम एक दूसरे को 14 सालों से जानते थे, 1971 फिल्म की शूटिंग पर हमारी पहचान हुई थी. बहुत हैरानी वाली खबर
Oh my god!!! What a sad news !!! We knew each other for 14 yrs since the making of 1971 ! REST IN PEACE MAJOR !!!🙏 So Shocking!!! https://t.co/JUzj4aLR29
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 1, 2021