Journalist Rohit Sardana पत्रकार रोहित सरदाना की मौत को अभी एक दिन भी नहीं हुआ हैं कि सोशल मीडिया पर रोहित सरदाना के चाहने वालों ने एक डिबेट शुरू कर दी हैं। दरसअल उनके चाहने वाले अभी तक यकीन नहीं कर पा रहें कि रोहित सरदाना इस दुनिया में अब नहीं हैं। निधन के के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया के टविट्र हैंडल पर टॉप Trending #JusticeForRohitSardana कर रहा है। अब देखना होगा कि उनकी यह ट्रेंडिंग क्या रंग लाती है।
Rohit bhaiya was an asset to the nation. Every line of treatment given to him should be made public. There are certain things which look fishy in this entire timeline. #JusticeForRohitSardana
— अंकित जैन (@indiantweeter) May 1, 2021
अंकित जैन नाम के यूज़र ने लिखा है कि रोहित भैया राष्ट्र की एक संपत्ति थे। उसे दी जाने वाले ट्रीटमेंट की हर चीज को पब्लिकली करना चाहिए । कुछ चीजें हैं जो इस पूरे टाईमलाईन में गड़बड़ दिखाती हैं
I demand high level investigation against Metro Hospital, Noida for medical negligence in @sardanarohit death.#JusticeForRohitSardana
— SANJU DEVI (@SanjuDeviMLA) May 1, 2021
वहीं संजू देवी भाजपा की विधायिका अंबेडकर नगर की यूज़र ने लिखा है कि मैं मेडिकल लापरवाही के लिए मेट्रो अस्पताल, नोएडा के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं।
Investigation will reveal about criminal negligence. #JusticeForRohitSardana
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) May 1, 2021
गौरव गोयल स्टेट स्पोक्सपर्सन भाजपा चंडीगढ़ के यूज़र ने लिखा है कि जांच से आपराधिक लापरवाही के बारे में पता चलेगा।
दोपहर तकरीबन 2.00 बजे तक आसपास 30 हजार से ज्यादा लोग टविट् कर ट्रेंडिंग कर रहे है।
ऐसे ही फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपुत की मौत को लेकर उनके फैंस ने पिछले एक साल से ज्यादा समय तक उनकी मौत को लेकर ट्रेंड किया था। आज भी उनके नाम के कई फेंस फेसबुक पेज और सोशल मीडिया पर बने हुए हैं।