पंचकूला में कोरोना के मरीजों की मदद के लिए अब समाज सेवी संस्थाओं के साथ कई लोग आगे आ रहे हैं। जिसे देखते हुए पंचकूला पुलिस ने भी अब मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस सेवा प्रदान की है।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
पंचकूला हैडक्वाटर में मौजूद 10 इन्नोवा गाडिय़ों को सिविल सर्जन पंचकूला को सौंपा गया है
#पंचकूला_पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त 10 इनोवा गाड़ियों को #कोविड_19 से ग्रसित नागरिकों हेतु #आपातकालिन यातायात सेवा के लिए प्रयोग करनें के लिए #सिविल_सर्जन, पंचकूला को दी गई । इन इनोवा कारों पर तैनात कर्मी पी.पी.ई. किट पहनकर रखेंगें । जिससें वह खुद भी संक्रमण से बच सकें । pic.twitter.com/gaESTtgMq8
— Commissionerate of Panchkula (@CP_PANCHKULA) May 4, 2021
पंचकूला पुलिस कमिशनर मोहित हांडा ने बताया कि इन गाडिय़ों से मरीजों को ले जाने में मदद मिलेगी। इन गाडिय़ों में तैनात ड्राईवर पीपीई किट पहनकर रखेगें। इसके साथ ही कारों को समय समय पर सैनिटाईज किया जाएगा । इसके लिए भी पुलिस की ओर से व्यव्स्था की गई है। कारों पर तैनात पुलिस कर्मियो को सभी जरुरी सामान जैसें पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क तथा सैनेटाईजर उपलब्ध कराया गया है ।
कोई भी पीडित मरीज घर से अस्पताल में या वापसी हेतु COV-HOTS ( Covid-19 Hospital Transport Service ) की सेवा के लिए कोविड-19 कन्ट्रोल रुम के फोन नंबर 0172-2590000 पर काल करके तथा 108 नम्बर डायल करके यह सेवा प्राप्त कर सकता है ।