Haryana Government हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पब्लिक की आवाजाही और मूवमेंट को कंट्रोल Movement Control Pass करने के लिए ई-पास जारी किए जा रहे हैं।
जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने saralharyana.gov.in पोर्टल Portal बनाया है। लेकिन यह पोर्टल महज नाम का ही रह गया है। क्योकि इस पर ना तो कोई पास बन रहा है ना ही कोई प्रोसेंग पेडिंग बता रहा है।
Rajat Singhania रजत सिंघानिया ने पंचकूला समाचार को बताया कि पंचकूला में मूवमेंट पास के बिना पुलिस लोगों को आवश्यक ड्यूटी पर जाने की अनुमति नहीं दे रही है। दुखद बात यह है कि सरल बेव पोर्टल पर मूवमेंट पास के लिए आवेदन करते समय, फॉर्म भरने के बाद कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है।
रजत ने बताया कि वे सुबह से कई बार कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने बकायदा पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर , पुलिस कमिश्नर से भी जानकारी मांगी है
Police are not allowing people to go to essential duty without movement pass in #Panchkula, Haryana. Sad part is when applying for movement pass on saral haryana website, there is no response after filling the form. Have tried several times since morning.
— Rajat Singhania (@rajat100125) May 5, 2021
गौर हो कि वेब-पोर्टल पर सिटीजंस मूवमेंट पास की एपिलेकशन को जांचने Application scrutiny , उन्हें अनुमति देने Approval या अस्वीकार Reject करने की पावर Power डिप्टी कमिशनर Deputy Commissioner को दी गई हैं। DC डीसी कुछ घंटों के भीतर आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकृत करेंगे।
हरियाणा में किसी भी व्यक्ति को ‘सरल हरियाणा’ वेब-पोर्टल से जारी वैध ‘ई-पास’ के बिना लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है।
ऐसे में आम लोगों का परेशान होना जायज है।