करीब एक महीने बाद चंडीगढ़ की मार्केट आज से खुल गई है। कोरोना के केस में कमी आने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने कारोबारियों को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक दुकान खोलने की परमिशन दी है। सेक्टर 17 में सभी दुकानें तो खुली रही लेकिन कस्टमर भी कम ही दिखें। वहीं दुकान में एंट्री करने वाले प्रत्येक कस्टमर और उन्हें अटेंड करने वाला व्यक्ति का मास्क पहनना जरूरी किया गया है। इसके अलावा रोजाना शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कर्फ्यू और शनिवार व रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा।
पंजाब के गर्वनर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सोमवार को ट्राइसिटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद ये आदेश जारी किया थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल शहर के सभी शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, थिएटर, म्यूजियम, जिम, लाइब्रेरी, स्पा, सैलून को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा रेस्टोरेंट व होटल में बैठकर खाने की परमिशन नहीं दी है।
सिर्फ होम डिलिवरी की ही परमिशन है। शराब के सभी ठेकों को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खोला जाएगा। प्रशासन ने सभी संपर्क सेंटर को खोल दिया है। प्रशासन ने निजी कंपनियों को सलाह दी है कि वह अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें।
इसके अलावा प्रशासक बदनौर ने कहा है कि यदि आने वाले दिनों में पब्लिक की तरफ से लापरवाही बरती जाती है और कोरोना के केस बढ़ते हैं तो सख्तियों को दोबारा से लागू कर दिया जाएगा।
सुखना लेक और रॉक गार्डन बंद
सुखना लेक पर सैर करने वालों को प्रशासन ने अभी राहत नहीं दी है। सुखना लेक अगले आदेश तक बंद रहेगी। रॉक गार्डन को अभी नहीं खोला जाएगा।