Home » Videos » पंचकूला के सेक्टर 19 में हर रोज 12 घंटे कट रही बिजली, लोग परेशान

पंचकूला के सेक्टर 19 में हर रोज 12 घंटे कट रही बिजली, लोग परेशान

पंचकूला में भीषण गर्मी जिसपर बिजली के अघोषित कट और फाल्ट से शहरवासी परेशान हैं। विभाग के अधिकारी शहर में 24 घंटे आपूर्ति का दावा करते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से शहर के कई हिस्सों में रोजाना कट लग रहे हैं। कई सेक्टरों में आधी रात को बिजली गायब हो जाती है और उसके बाद सुबह आपूर्ति शुरू की जाती है। वहीं, कुछ जगह दिन में 12 घंटों बिजली गायब रहती है।

सेक्टर वासियों  का आरोप है कि अघोषित बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों से शिकायत की जाती है लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलता। आप को बता दें कि अभी हाल ही में 31 मई को हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पंचकूला में निर्बाध बिजली सप्लाई देकर पंचकूला एवं गुरुग्राम को जुलाई अंत तक इनवर्टर फ्री बनाने का वादा किया था, लेकिन दूसरी तरफ 8 से 12 घंटे के बिजली कट बिजली मंत्री के इस आश्वासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।

बुधवार को पंचकूला के सेक्टर-19 में बिजली की काफी समस्या रही। लोगों ने बताया कि रात नौ बजे बिजली चली गई, जो फिर सुबह 6 बजे आई। इसके बाद भी बीच-बीच में बिजली कटती रही और शाम 4 बजे फिर बिजली कट गई। सात बजे के बाद बिजली बहाल हुई। कुछ ऐसे ही हालात सेक्टर 11, 15, 17 व अन्य जगह रहे। कुछ सेक्टरवासियों की शिकायत है कि जितनी देर बिजली आती है, उसमें भी अधिकतर समय कम वोल्टेज रहती है। इस कारण ही गर्मी में पहले से बेहाल लोगों की हालत ज्यादा खराब हो रही है।

गर्मी में सबसे ज्यादा बिजली का सहारा होता है, क्योंकि बिजली से पंखे, कूलर व एसी चलाकर गर्मी से कुछ राहत मिल जाती है। बिजली विभाग लोगों को राहत देने की बजाय दिन में कई बार में करीब पांच से आठ घंटे के अघोषित कट लगा देता है।

लोगों का आरोप है कि वह बिजली गायब होने पर अधिकारियों को फोन करते हैं तो वे सुनवाई तक नहीं करते हैं और उनको समस्या के समाधान के लिए कई-कई घंटे तक फोन करना पड़ता है। हालांकि, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी की वजह से लोड बढ़ गया है, इसलिए कुछ जगहों पर बिजली की समस्या आ रही है।