Home » Chandigarh » कारगिल विजय दिवस पर War Memorial में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर War Memorial में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी श्रद्धांजलि

आज कारगिल विजय दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ वॉर मेमोरियल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।  उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, आज ही के दिन वर्ष 1999 में भारत ने 60 दिन की लंबी कारगिल लड़ाई जीती थी। आओ उन सभी शहीदों की कुर्बानी को याद करें, जिन्होंने अब तक की सबसे कठिन लड़ाई बहादुरी से लड़ी और जीत भी हासिल की। मैं कारगिल युद्ध के सभी सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम करता हूं। जय हिंद।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कारगिल विजय दिवस पर अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर उन महान कारगिल-नायकों को नमन करें, जिन्होंने देश की रक्षा, शांति व स्वाभिमान के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।

उन्होंने लिखा कि भारतीय सैनिक लड़ता है, इसलिए नहीं कि वो अपने सामने वालों से नफऱत करता है, बल्कि वह अपने देशवासियों से प्यार करता है।
आज कारगिल दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर उन महान कारगिल-नायकों को नमन करें, जिन्होंने देश की रक्षा, शांति व स्वाभिमान के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।

आप को बता दें कि, कारगिल विजय दिवस भारतीय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। भारत के जांबाज रणबांकुरो ने इस दिन कारगिल की चोटियों पर डेरा जमाए बैठे घुसपैठियों और पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा था। करीब दो महीने तक चले संघर्ष में भारतीय सेनाओं ने शानदार जीत हासिल की थी।