चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए यूटी प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू की दी है। अब कोविड वैक्सीनेशन और मास्क न लगाने वाले लोगों को सरकारी दफ्तरों में एंट्री पर रोक लगाने के साथ-साथ सीटीयू बस में भी एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) में अब केवल उन्हीं लोगों के काम होंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लगा ली है या फिर 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नैगेटिव रिपोर्ट साथ ली होगी। हालांकि कई बस स्टॉप पर आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। बस स्टॉप पर आने और जाने वाले लोगों में अधिकतर लोग बिना फेस मास्क लगाए बसों पर चढ़ते दिखाई दिए, जब कि बस में तैनात कंडक्टरों द्वारा किसी को कोई रोक-टोक नहीं लगाई गई है।
वहीं आरएलए ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी काम से आरएलए आते वक्त वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नोगेटिव रिपोर्ट साथ जरूर लेकर आएं।
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) भी बसों से लोकल या फिर लांग रूट पर जाने वालों से मास्क बिना लगाए किसी को भी एंट्री नहीं दे रहा हैं।
यूटी प्रशासन ने यह आदेश जारी किए हैं कि केवल उन्हीं पैसेंजर को बस में चढ़ाया जाएगा जो फेस मास्क पहने हों। लेकिन अभी भी सिटी में लोग बिना मास्क के घुमते नजर आ रहें हैं।
Source DB