Home » Others » चंडीगढ़ में प्रोपर्टी टैक्स न भरने वाले 240 घरों में वॉटर कनेक्शन काटने का नोटिस जारी

चंडीगढ़ में प्रोपर्टी टैक्स न भरने वाले 240 घरों में वॉटर कनेक्शन काटने का नोटिस जारी

चंडीगढ़ म्युनिसिपल कार्पोरेशन (Chandigarh Municipal Corporation ) ने  प्रापर्टी टैक्स  (Property Tax) न भरने वाले 240 लोगों के वॉटर कनेक्शन काटने का नोटिस जारी कर दिया है। अगले 15 दिनों में टैक्स न भरने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में प्रोपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट के एसई पब्लिक हेल्थ व एक्सईएन के साथ बैठक कर जल्द कनेक्शन काटने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहेगा।

करंट फांइनाशियल इयर्स में प्रोपर्टी टैक्स ना भरने वाले 700 लोगों को म्युनिसिपल कार्पोरेशन को नोटिस भेजना है। पिछले साल भी प्रोपर्टी टैक्स जमा न करने वाले 300 लोगों को म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने नोटिस जारी किया था। पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन की लापरवाही के कारण कुछ ही लोगों के पानी के कनेक्शन काटे गए। इससे मात्र 10 प्रतिशत लोगों ने प्रोपर्टी टैक्स भरा, इसलिए इस बार प्रोपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भेजने के साथ ही पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है, ताकि कनेक्शन काटने की कार्रवाई पूरी तरह से हो सके।

आप को बता दें कि शहर में 55 गज से ऊपर के मकानों में प्रोपर्टी टैक्स देना होता है। चंडीगढ़ सिटी में 26 हजार कर्मशियल और 70 हजार रैजिडेंशियल बिल्डिंग्स मौजूद हैं। एक अप्रैल से 31 मई तक सेल्फ असेसमेंट स्कीम के तहत कर्मशियल और रैजिडेंशियल प्रोपर्टी में 10 से 20 परसेंट तक की छूट दी जाती है। समय सीमा समाप्त होने के बाद 12 प्रतिशत ब्याज के साथ 25 प्रतिशत एक्सट्रा टैक्स देना होता है। 31 जुलाई तक प्रोपर्टी टैक्स न जमा करने वालों को कार्पोरेशन जल्द नोटिस भेजना शुरू करेगा।

Source : Chandigarh Amarujala