Home » Others » करनाल किसान महापंचायत-सिक्योरिटी एंजेसी का अलर्ट, लाठी-डंडों और रॉड के साथ पहुंचे हैं कुछ तत्व

करनाल किसान महापंचायत-सिक्योरिटी एंजेसी का अलर्ट, लाठी-डंडों और रॉड के साथ पहुंचे हैं कुछ तत्व

आज हरियाणा के करनाल जिले में किसान महापंचायत का आयोजन हो रहा है। किसान आंदोलन का चेहरा राकेश टिकैत जहां पंचायत में पहुंच गए हैं। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है। वही, करनाल में ग्राउंड इंटेलीजेंस रिपोर्टों को जानकारी मिली है कि लाठी, जेली, लोहे की रॉड से लैस कुछ शरारती तत्व अनाज मंडी पहुंच रहें हैं। पुलिस का दावा है कि उनकी ओर से अच्छे इरादे नहीं दिखते हैं।

करनाल जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा ऐसे शरारती तत्वों को कानून हाथ में न लेने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी जा रही है। वहीं करनाल जिला प्रशासन ने पुलिस अलर्ट जारी किया है कि ऐसे सभी तत्वों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि किसी भी तरह की हिंसा को रोकना, ट्रेफिक व पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का ऑपरेशन और पब्लिक प्रापर्टी की सुरक्षा करना है। करनाल में धारा 144 लगा दी गई है और करनाल समेत आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवा को भी बंद रखा गया है।