Home » Chandigarh » चंडीगढ़ प्रशाशन ने किया मिनी कोविड सेंटर्स को बंद

चंडीगढ़ प्रशाशन ने किया मिनी कोविड सेंटर्स को बंद

कोरोना केसों में आई कमी को देखते हुए  प्रशासन ने शहर में बनाये गए मिनी कोविड सेंटर्स को बंद करने का फैसला किया है। इन सेंटर्स को उन लोगों के लिए खोला गया था जिन लोगों के पास घर में क्वारैंटाइन स्पेस की कमी थी।  शहर के प्रशासक बीएल पुरोहित ने वॉर रुम की मीटिंग में कोरोना के संदर्भ में कहा कि अभी तक के माहौल के हिसाब से यह अंतिम मीटिंग होगी । साथ ही प्रशासक ने लोगों को कहा कि वह कोरोना को लेकर सतर्क रहें और मास्क पहनें। पब्लिक प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालना करें।

आज से लागू नए आदेश

चंडीगढ़ प्रशाशन ने नए आदेशों में बताया की इंडोर में 200 और खुले में 500 तक लोग एकत्रित हो सकेंगे। लेकिन ये क्षमता एरिया की 50 परसेंट कैपेसिटी से ज्यादा नई होनी चाहिए। स्कूल और कोचिंग सेंटर्स को हाइब्रिड और ऑनलाइन दोनों मोड पर जारी रखा गया है।  इस समय मोहाली में कोरोना के एक्टिव केस 436, पंचकूला में 126 और चंडीगढ़ में 435 हैं।