- नाकाबंदी के जरिये रोकेगी ट्रैफिक पुलिस
चंडीगढ़ की कई सड़कों पर स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगा दिए गए हैं । वैसे तो चंडीगढ़ पुलिस ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालो से पूरी सख्ती से पेश आती है। लेकिन फिर भी कई लोग वाहन को तेज़ गति से दौड़ाते हैं , जो की एक्सीडेंट का कारण बनते हैं । ऐसे में शहर की सड़कों पर स्पीड डिसप्ले इंटॉल कर दिए गए हैं। जो वाहनों की गति को सामने ही दर्शा देंगे। शहर के ऐसे 9 मुख्य मार्ग हैं जिनपर स्पीड डिसप्ले एलईडी इंस्टाल कर दी गई हैं। इनके माध्यम से वाहन चालक की उस मार्ग पर कुछ दिन स्पीड चेक करने के बाद चालान की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी है। अभी यह बोर्ड वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए लगाए गए हैं लेकिन बाद में इनसे चालान भी होंगे।
नियमों का उलंघन करने पर होगा ऑनलाइन चालान
इस स्क्रीन के माध्यम से ओवरस्पीड वाहन चालक अपनी स्पीड को बोर्ड पर देख कंट्रोल कर सकेगा । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चलान इश्यू किये जाएंगे । इस स्क्रीन की मदद से तेज़ गति में चलने वाले वाहन को पुलिस नाकाबंदी द्वारा भी रोक सकती है ।
इन सड़कों पर लगी स्क्रीन
- किशनगढ़ से शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट की सड़क
- ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से मडेला लाइट प्वाइंट की तरफ जाने वाली सड़क
- सेक्टर-45/46/49/50 चौक से कॉलोनी नंबर 5 की सड़क
- सेक्टर-25/38 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-25 चौक की तरफ जाती सड़क
- कजेहडी चौक से मटौर चौक के बीच की सड़क
- बड़ेहरी चौक से जीरी मंडी चौक की सड़क
- मटका चौक से प्रेस लाइट प्वाइंट की सड़क
- पिकाडली चौक से अरोमा लाइट प्वाइंट की सड़क
- हाउसिंग बोर्ड से कलाग्राम के मध्य स्थित सड़क