Home » Chandigarh » अदालत में गवाही देने पहुंचा फर्जी गवाह पकड़ा

अदालत में गवाही देने पहुंचा फर्जी गवाह पकड़ा

पैसे की लालच में झूठी गवाही देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अब सेक्टर-36 थाना पुलिस ने आरोपित को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और पूछताछ करने में लगी है। अभी तक पूछताछ में सामने आया है कि दो युवकों ने उसे 1500 रुपये का लालच देकर झूठा जमानती बनने के लिए कहा था।

जज ने दिए पुलिस कार्यवाही के आदेश

आरोपित की पहचान मोहाली के रहने वाले जतिंदर सिंह के तौर पर हुई है।पुलिस के अनुसार एक मामले में मोहाली के गांव दून निवासी भगत सिंह को गवाहदार के तौर पर पेश होना था। लेकिन, उसकी जगह जतिंदर सिंह कोर्ट फर्जी दस्तावेज के आधार पर पेश हो गया। मामले में बेलबांड भरने के लिए उसने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया। सीजएआइ मंदीप सिंह कैंथ को उसपर शक हुआ तो जज ने उससे उसका पहचान पत्र दिखाने को कहा। पहले तो वह मना करता रहा, लेकिन जब ने कहा कि जमानत नहीं होगी तो उसे अपना आइडी प्रूफ दिखाना पड़ा, जिसमें खुलासा हुआ कि वह असल गवाह भगत सिंह नहीं बल्कि जतिंदर सिंह है। इसके बाद जज ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिए।  पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 200, 205, 419, 511, 468 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है।

जतिंदर सिंह बनकर आया था फर्जी गवाह

थाना पुलिस के अनुसार बलबीर सिंह बाथ और आरकेएम हाउसिंग लिमिटेड का मामला जिला अदालत में चल रहा है। इसी संबंध में आरोपित जतिंदर सिंह एक पक्ष के बेलबांड पर दूसरे के नाम पर गवाहदार बनकर कोर्ट में पेश हुआ था। लेकिन, कोर्ट की प्रक्रिया के दौरान जज को उसपर शक हुआ। अपने स्तर पर वेरीफाइ करने के बाद पुष्टि होने पर मामला उजागर हो गया। जिस पर जज ने तुरंत पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए।