चंडीगढ़ में लगातार स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है जहां सब इंस्पेक्टर के बेटे ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया । आरोपी की पहचान हिमाचल के कांगड़ा निवासी विपिन के तौर पर हुई है । माना जा रहा है कि आरोपी ने नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग करी । विपिन के पिता आइटीबीपी में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर चंडीगढ़ में तैनात हैं। फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया था , जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
क्या था पूरा मामला
विपिन सेक्टर-23 ज्वेलरी मार्केट में आई एक बुजुर्ग महिला से पर्स चीन के फरार होगया था । छीनाझपटी कि यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस दौरान महिला के कंधे पर गंभीर चोट आई थी । मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया था।
पुलिस के अनुसार आरोपित विपिन नशे का आदि है । घटना के बाद सेक्टर-17 थाना प्रभारी ओमप्रकाश के सुपरविजन में बनाई गई टीम ने सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपित की तलाश शुरू कर दी।कुछ संदिग्ध से पूछताछ के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया।