चंडीगढ़ पुलिस ने एक इमीग्रेशन कम्पनी के मालिक को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की पहचान खरड़ निवासी कुलदीप गिल के रूप में हुई है । आरोपी कुलदीप को कोर्ट में लेजाकर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।
कनाडा में नौकरी के नाम पर लिए थे पैसे
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने कंपनी के संचालक कुलदीप सिंह , मैनेजर हरमन व् परमजीत को कनाडा भेजने के लिए 2 लाख 94 हजार रूपये दिए थे । इसके बाद आरोपियों ने पासपोर्ट लेकर फर्जी जॉब लेटर दे दिया । पीड़ित ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे लेकिन वे उसे इग्नोर करने लगे । ऐसे में एसएसपी विंडो पर शिकायत दी ।
आरोपी के खिलाफ दर्ज है 25 शिकायतें
सेक्टर -17 थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने वीरवार को आरोपी कुलदीप के साथ उसके ऑफिस में छापेमारी की । पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अलमारियों में रखे दर्जनों ओरिजिनल पासपोर्ट , प्रिंटर , हार्ड डिस्क , कंप्यूटर व् सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई है । सारा सामान बरामद करने के बाद आरोपी के ऑफिस को सील कर दिया गया है । एसएचओ का कहना है की आरोपी के खिलाफ करोड़ों रूपये की ठगी के 25 मामले आ चुके हैं । इसके अलावा आरोपी हरमन और परमीत नाम की महिला फरार हैं ।