Home » Chandigarh » टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मिलकर तैयार किया हर्बल गुलाल

टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मिलकर तैयार किया हर्बल गुलाल

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से त्योहार नहीं मनाए जा रहे थे । लेकिन इस बार कोरोना का खतरा कम सा हो गया है ।  स्कूलों में 15 मार्च से फाइनल एग्जाम्स शुरू हैं ,  जिसके कारण एक सप्ताह पहले ही होली सेलिब्रेशन किया जा रहा है ।

स्टूडेंट्स और टीचर्स ने खेली होली

शुक्रवार को गवर्नमेंट गर्ल्स माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होली सेलिब्रेशन हुआ । इस सेलिब्रेशन में खास बात यह रही कि गुलाल हर्बल तरीके से टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मिलकर तैयार किए ।  साथ ही पानी बचाने के लिए फूलों के साथ होली खेली गई ।

ईको क्लब ने तैयार किए हर्बल गुलाल

को क्लब इंचार्ज प्रवीन कुमारी ने बताया कि अरारोट के साथ विभिन्न प्रकार के रंगों का मिश्रण किया गया है। यह रंग आसानी से मार्केट में उपलब्ध रहते हैं। इसके साथ रंग को खूशबूदार बनाने के लिए टेसू के फूलों को सूखाकर मिक्स किया गया है, जिसके चलते इस रंग और मार्केट से खरीदे गए रंग में कोई ज्यादा फर्क महसूस नहीं होता। इसका फायदा यह है कि यह रंग स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। इसके साथ फूलों से भी होली खेली जा रही है ताकि स्टूडेंट्स पानी बचाने के लिए जागरूक किया जा सके। यदि हर्बल रंगों और फूलों से होली खेली जाती है तो रंगों को कपड़ों से उतारने में ज्यादा पानी खर्च नहीं होता।