Home » Chandigarh » पीजीआई में बनेगा 120 करोड़ रुपए से क्रिटिकल केयर सेंटर

पीजीआई में बनेगा 120 करोड़ रुपए से क्रिटिकल केयर सेंटर

चंडीगढ़ पीजीआई में 120 करोड़ की लागत से जल्द ही क्रिटिकल केयर सेंटर बनाया जाएगा ।  इस सेंटर को बनाने का उदेश्य कोरोना जैसी बिमारियों से मरीजों को बचाने के लिए रिसर्च करना है । इस क्रिटिकल सेंटर में लगभग 200 बेड होंगे । इन बेड के अलावा आईसीयू और सर्जरी वार्ड अलग होंगे । इस क्रिटिकल सेंटर में मरीजों के अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स रिसर्च भी कर पाएंगे ।

केंद्र सरकार ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी

पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर सुरजीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पीजीआइ में एस क्रिटिकल केयर सेंटर को बनाने के प्रस्ताव की मंजूरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।  उन्होंने कहा दरअसल इस सेंटर की जरूरत कोरोना महामारी के दौरान सर्वाधिक महसूस की गई ।  सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने देशभर के 12 चिकित्सा संस्थानों में क्रिटिकल सेंटर बनाने की योजना तैयार की है और यह सेंटर में से ही एक है।

ज्यादा पेशेंट्स के चलते क्रिटिकल सेंटर की जरूरत

पीजीआई में पुरे उत्तर भारत से लोग इलाज़ के लिए आते हैं , जिसमें ज्यादातर पेशेंट्स पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर लद्दाख नई दिल्ली आदि जगहों के हैं ।   ऐसे में ज्यादा मरीजों को हैंडल करने के लिए क्रिटिकल सेंटर की जरूरत है ।