कोरोना महामारी की दहशत से अभी तक लोग बाहर नहीं आए थे कि इतने में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे भय की स्तिथि बना दी है । फ़िलहाल इस वैरिएंट की शुरुवात इजराइल में हुई है । इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि अभी तक इस वैरिएंट ने दो लोगों को अपनी चपेट में लिया है ।
एयरपोर्ट जांच में आए दो मरीज पॉजिटिव
इजराइल के बैन गूरियन एयरपोर्ट में कोरोना जांच होने पर दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल नाचमैन ऐश ने कहा की सम्भव है की यह वैरिएंट इजराइल में ही ईजाद हुआ हो । हालांकि अभी इस पर और रिसर्च की जरूरत है ।
गुमनाम वैरिएंट का हुआ आगमन
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA .1 और BA .2 से मिलकर बना है । फ़िलहाल इसका कोई ऑफिसियल नाम नहीं रखा गया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है । इज़राइल नए वैरिएंट पर नजर बनाए हुए हैं ।
नए वैरिएंट से खतरा कम
डॉ. सलमान जारका के अनुसार, अलग-अलग वैरिएंट्स का कॉम्बिनेशन ज्यादा संक्रामक या घातक साबित नहीं होता है। कोरोना की पिछली लहर लाने वाले ओमिक्रॉन के असर को देखते हुए इस संभावना को सही माना जा रहा है।
चीन में बिगड़े कोरोना के हालात
एक बार फिर चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं । चीन में कोरोना के फैलने से सभी जगह इसके फैलने की संभावना है । ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ पर सख्ती से अमल के बाद भी कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है । इसका कारण ‘स्टेल्थ वैरिएंट’ यानी ओमिक्रॉन के BA.2 सब वैरिएंट को माना जा रहा है। बुधवार को चीन में 1,226 कोरोना मामले सामने आए, हालांकि एक भी मौत रजिस्टर नहीं हुई है।
कोरोना के कारण बढ़ती महंगाई
कोरोना महामारी के कारण पहले ही लोगों को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है । साथ ही कोरोना के समय हुए नुकसान की भरपाई के लिए लोगों ने हर वस्तु का दाम बढ़ा दिया है । ऐसे में फिर से कोरोना फैलने से इम्पोर्ट होने वाली आइटम्स पर प्रतिबंध लग जाएगा , जिससे स्टॉक किये हुए माल की कीमत लोग ज्यादा वसूलने लगेंगे । कोरोना के फिरसे फैलने का खौफ अभी से लोगों को सताने लगा है ।