Home » Chandigarh » पंजाब यूनिवर्सिटी के नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने खोला प्रशाशन के खिलाफ मोर्चा

पंजाब यूनिवर्सिटी के नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने खोला प्रशाशन के खिलाफ मोर्चा

पंजाब यूनिवर्सिटी नाॅन टीचिंग एसोसिएशन  ने पीयू कर्मचारियों को छठा पे कमीशन लागू नहीं किए जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की । वीरवार को लगभग चार हज़ार से अधिक कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने । इस प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार की ओर से नाॅन टीचिंग कर्मचारियों को छठा पे कमीशन जारी करने के निर्देश जारी हो चुके हैं ।  पीयू कर्मचारियों पर भी पंजाब सर्विस रूल्स लागू होते हैं ।

वेतन बढ़ाने के लिए लेटर भी हो चूका है जारी

निराश हुए कर्मचारियों का कहना है कि पीयू प्रशाशन के पास पंजाब सरकार की ओर से कर्मचारियों को नया वेतनमान देने का लेटर भी जारी हो चुकी है ।  इसके बावजूद भी प्रशाशन ने कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया । पहले भी पीयू प्रशाशन के उच्च अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर एक हफ्ते में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन महीने भर से अधिक का समय बीतने के बाद भी मामले में कोई सकारात्मक रिजल्ट नहीं आया ।

कोरोना में मरने वालो का मुद्दा भी है पेंडिंग

कोरोना महामारी या अन्य किसी कारण नाॅन टीचिंग कर्मचारियों की मौत के बाद उनके आश्रितों को नौकरी नहीं दिए जाने को लेकर भी विवाद जारी है। पीयू प्रशासन द्वारा कुछ कर्मचारियों को नौकरी दे दी गई लेकिन अभी भी कई मामले पेंडिंग हैं।

हन्नी ठाकुर के अनुसार कर्मचारियों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। पीयू कैंपस में तीन हजार के करीब ही रेगुलर कर्मचारी हैं, जबकि अन्य पदों पर कांट्रेक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों से काम चलाया जा रहा है।