एचएसवीपी ने पंचकूला के सेक्टर -32 की सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे से बनी 130 झुगियों पर जेसीबी चलवा दी । इस अभियान में एचएसवीपी द्वारा ढाई अकड़ सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त बनाया गया है । इन झुग्गियों को बुलडोजर से गिराने से पहले लोगों को अपना सामान निकलने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था ।
महिलाओं ने टीम को दी गाली
अभियान के दौरान एचएसवीपी के इस्टेट अफसर राकेश संधू , एसडीओ जोगिन्दर बेनीवाल , पटवारी राकेश सैनी और मान सिंह आदि मौजूद रहे । एचएसवीपी की टीम के मौके पर पहुंचने पर झुग्गियों में रह रहे कुछ लोगों ने विरोध किया । यह अभियान सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक चला ।
किराया दे कर रह रहे हैं – स्थानीय लोग
कुछ लोगों ने शिकायत दी की नाडा गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें यह जमीं किराये पर दी हुई है । इसके बदले में वह बाईट कई सैलून से उनसे किराया वसूल रहा है । एचएसवीपी के अफसरों का कहना है की लोगों की इस शिकायत पर जाँच कर रहे हैं । अगर जाँच में यह बात होती है तो इस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी ।
बुधवार को भी रहेगा अभियान जारी अधिकारीयों का कहना है कि सेक्टर – 32 में कब्जा हटाने का काम बुधवार को भी जारी रहेगा । साथ ही एरिया पूरी तरह खली होने के बाद एसएचओ को बुलाकर इस एरिया को उन्हें हैंडओवर कर दिया जाएगा । दोबारा कब्जा होने पर एसएचओ कि जिम्मेदारी होगी ।