Home » Videos » कोरोना वायरस के डर से लोग अपने पालतू कुत्तों को भी लगवा रहे कोरोना इन्जेक्शन

कोरोना वायरस के डर से लोग अपने पालतू कुत्तों को भी लगवा रहे कोरोना इन्जेक्शन

चंडीगढ़। कोरोना वायरस का इफेक्ट लगभग हर जगह देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के डर से सिर्फ स्कूल, कॉलेज बंद करा दिए गए है। लोग घर में कैद होकर रहने को मजबूर हो गए है। अब तो हालत ये हो गई है कि जानवरों को पालने का शौक रखने वाले पेट लवर्स् को अपने पेट्स से भी खतरा महसूस होने लगा है। क्योंकि कोरोना वायरस जानवरों की बीमारी है। जिस कारण लोगों को खतरा है कि यदि उनके पेट को से बीमारी हो जाती है तो उससे उन्हें भी ये बीमारी लग सकती है।

Read More: CCTV कैमरों में डाले सॉफ्टवेयर, अब आंखे व चेहरा स्कैन होते ही पकड़ा जाएगा अपराधी

पालतू कुत्तों के लिए पशु विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों ने बताया कि 45 दिन तक की उम्र वाले कुत्तों (पेट्स) के लिए सबसे पहले सेवन इन वन वेक्सीन लगाई जाती है। सरकार की ओर से निशुल्क पशुओं में यह वैक्सीन लगाई जाती है। जबकि बाजार में इसकी कीमत 500 रुपये है। दूसरी कोरोना वैक्सीन है। इसकी कीमत 500 रुपये है। यह भी बाजार में आसानी से मिल जाती है। तीसरी वेक्सीन रेबीज की होती है। बाजार में यह 100 रुपये की मिलती है।

अभी तक इन पालतू पशुओं को रेबीज और सेवन इन वन ही के टीके लगाए जाते थे, लेकिन कोरोना वायरस का टीका नहीं लगया जाता था। लेकिन अब के वर्तमान हालातों को देखते हुए किसी भी तरह के पालतू पशुओं को पालने वाले पेट लवर्स् को अपने पेट्स को कोरोना का इन्जेक्शन जरुर लगवाना चाहिए। कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक है।

पशु प्रेमियों को इसको लेकर कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। वायरस के डर से शहर के 80 प्रतिशत पेट्स लवर्स डॉग्स में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन करा रहे हैं। इसको लेकर कोरोना वैक्सीन की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।