Home » Others » पंजाब में बढ़े पेट्रोल व डीजल के दाम

पंजाब में बढ़े पेट्रोल व डीजल के दाम

पंजाब। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दीए है। जिसमें पेट्रोल व डीजल के दाम में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि हुई है। इससे पहले हरियाणा और दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये थे। मंगलवार रात 12 बजे से ही इनकी कीमत को बढ़ा दिया गया था। हालांकि अभी इस मुहर वीरवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में लगाई जाएगी।

वैल्यू एडिड टैक्स (वैट) की दरों में संशोधन करते हुए पंजाब सरकार ने डीजल पर टैक्स 11.8 फीसद से बढ़ाकर 15.15 फीसद कर दिया है। वहीं पेट्रोल पर भी वैट की दर 20.11 से बढ़ाकर 23.30 फीसद कर दी है। इसके साथ ही पंजाब सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए भी कदम उठा सकती है और कड़े फैसले कर सकती है।