Home » Others » धनास की काॅलोनी में कुछ लड़कों ने पुलिसकर्मी पर किया पत्थरों से हमला

धनास की काॅलोनी में कुछ लड़कों ने पुलिसकर्मी पर किया पत्थरों से हमला

चण्डीगढ़। धनास की कच्ची काॅलोनी कोरोना का 1 पाॅजिटिव केस मिलने के बाद काॅलोनी को सील कर दिया गया है। जिसके बाद वहां पुलिस को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने रास्ते से गुजर रहे युवक को रास्ता बंद कर दिए जाने के कारण दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा था।जिस पर गुस्सा खाए उस युवक ने अपने कुछ साथियों को इक्ट्ठा करके पुलिसकर्मी पर पत्थर बरसा दिए। जिससे पुलिस कर्मी को गंभीर चोटें आई।

घटना रविवार की है जब कच्ची कॉलोनी के मकान नंबर-285 निवासी राजबीर सिंह बीमार होने की बात कहकर कॉलोनी से बाहर जाने लगा, लेकिन एंट्री-एग्जिट प्वांइट पर पुलिसकर्मी ने उसे वहां से जाने की इजाजत नहीं दी और उसे कहा गया कि जालंधर डेयरी की तरफ से वह जा सकता है। गुस्साए राजबीर ने कांस्टेबल से बहसबाजी शुरू कर दी और वहां पर 3 लोगों को मौके पर बुला लिया, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। उन सभी ने पुलिसकर्मी पर पत्थर मारने शुरू कर दिए।

सारंगपुर थाना पुलिस द्वारा राजबीर सिंह समेत 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 353, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।