Home » PassengerTrain » श्रमिकों के लिए 17 मई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

श्रमिकों के लिए 17 मई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

चण्डीगढ़। बिहार के श्रमिक जो शहर में लगे लाॅकडाउन के चलते फंस गए है। इन्हें बिहार वापस पहुंचाने के लिए चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें 17 मई तक रोज स्पेशल ट्रेन चलाकर इन श्रमिकों को इनके घर भेजा जाएगा। जिसमें सबसे पहले 1188 श्रमिक किशनगंज के लिए रवाना होंगे। वहीं चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन सोमवार रात 8 बजे रवाना होगी।

जिसके लिए प्रशासन द्वारा सूचना भी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि ट्रेन में केवल रजिस्ट्रेशन किए हुए लोग ही सफर कर पाएंगे बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर भीड़ इक्ट्ठी न करें। यहां उन्हीं श्रमिकों को जाने का मौका मिलेगा, जिन्हें प्रशासन की ओर से सूचित किया जाएगा।