Home » Videos » पंचकूला में COVID-19 के 44 नए मामलो के साथ आंकड़ा 1100 के पार

पंचकूला में COVID-19 के 44 नए मामलो के साथ आंकड़ा 1100 के पार

पंचकूला में आज 34 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर वापिस लौट आये है। अब जिले में 405 ही एक्टिव मामले रह गए है।

जबकि आज पंचकूला में 44 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि है। जिसके बाद टोटल पोस्टिव मामलो का आंकड़ा 1106 पहुंच गया है।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि 44 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला जिले के 32 कोरोना संक्रमित मरीज़ वहीं 7 कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों व राज्यों के शामिल हैं।

जबकि 5 कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे हैं जिनको अभी ट्रेस नहीं किया जा सका है और जिनको ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है।

CRPF के जवान सहित पंचकूला के कालका, पिंजौर, खेड़ा सीताराम, खेतपुराली, अमरावती एन्क्लेव, टिपरा, बसोलन, पंचकूला सेक्टर 2, 4, 8, 10, 11, 12A, 14, 15, 17, 18, 19, 25 और MDC सेक्टर 5 से हैं।

सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।