Home » Others » सेक्टर-17 मंडी में हुआ हाई वाल्टेज ड्रामा

सेक्टर-17 मंडी में हुआ हाई वाल्टेज ड्रामा

चण्डीगढ़। बुधवार को  सेक्टर-17 मंडी में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल मंडी के एक आढ़ती ने एक महिला पर उसकी दुकान से जामुन चुराने का आरोप लगाया। जिसके बाद इसी को लेकर महिला व आढ़ती में बहस इतनी बढ़ की गई मारपीट में बदल गई।

जिस सयम दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मारपीट की वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कि वायरल होना शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई। जिसके बाद मंडी में मौजूद अन्य आढ़तियों ने इस पर रोष जाहिर किया।

आढ़ती का कहना है कि वह महिला व उसका पति सब्जि फेरी लगाने का काम करते है और सब्जी व फल खरिदने के लिए सेक्टर-17 मंडी आते है। आढ़ती ने महिला का उसकी दुकान से फलों की पेटी चोरी करते हुए पकड़ा। तो महिला उल्टा आढ़ती के साथ ही बहसबासी करने लगी और आढ़ती पर चप्पल फेंककर मार दी। महिला ने अपने पति और बेटे को बुला आढ़ती पर दबाव बनाना चाहा जब बात नहीं बनी तो उन्होंने मारपीट तक करनी शुरू कर दी । आढ़ती को पीटता देख सब्जी मे काम करने वाले युवकों ने बिच बचाव करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। उसके उपरांत उस महिला और उसके साथियो ने उनके साथ भी हाथापाई की ।

सब्जी मंडी मे इस तरह की वारदात पर आढ़तियों ने रोष जताया है । उनका कहना है कि ऐसे तो चोरी करने वालो के हौसले बुलंद होंगे ,पकडे जाने पर आढ़तियों और उनके कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगा फ़साने कि कोशिश की जाती है ।

वहीं महिला ने पुलिस को अपने ब्यान में बताया कि मैंने जामुन का पैकेट नहीं चुराया। हम गरीब जरूर हैं लेकिन चोर नहीं। सरेआम मेरी और मेरे पति की पिटाई होती रही। लेकिन किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया।

महिला ने बताया कि आढ़ती व मुनीम में भरी मंडी में पहले मेरे पति को पीटा फिर मुझे बालो ने पकडक़र मुझ पर भी हमला कर दिया। अब आढ़ती व मंडी के प्रभावशाली लोग अपना बचाव करने के लिए मामले को दबाने के कोशिश कर रहे है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के  तहत मामला दर्ज किया गया। बयान लेने के बाद महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया।