Home » Others » अनुपम खेर ने किया किरण खेर का इंटरव्यू ।

अनुपम खेर ने किया किरण खेर का इंटरव्यू ।

<p><span style=”font-weight: bold;”>चंडीगढ़ <span style=”line-height: 1.42857143;”>।</span><span style=”line-height: 1.42857143;”> </span></span>सेक्टर-31 में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह जवाब दिया अपने पति और अभिनेता अऩुपम खेर के सवाल पर। मैं एनडीए के सरकार से काफी प्रभावित हूं। खासतौर से अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, यशवंत सिन्हा, अटल जी और अडवाणी जी से मैने काफी कुछ सीखा और प्रेरणा ली। इन नेताओं की खूबी रही कि यह आम आदमी को आसानी से उपलब्ध रहे। इन नेताओं ने तेजी के साथ काम किया। यह सभी काफी परिश्रम करते हैं और उन्होंने कई नए निर्णय लिए हैं। इसीलिए मै चाहती थी कि भारतीय जनता पार्टी जीते और केंद्र में सरकार बनाए। उन्होंने यह बात कही जबकि अनुपम खेर ने उनसे सवाल किया कि आखिरकार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का ऑफर क्यों स्वीकार किया। किरण खेर ने कहा कि वह राजनीतिज्ञ कहलाना पसंद नहीं करती हैं क्योंकि वह एक हार्डकोर राजनीतिज्ञ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनको प्रसिद्ध होने के लिए नारेबाजी पसंद नहीं और हार नहीं पसंद। उन्होंने कहा कि इन सबकी बजाय उनको सरकारी नीतियों में तेजी से काम, स्कीम और प्रोग्राम का तेजी से लागू करना पसंद है।</p><p>किरण खेर से जब पूछा गया कि वह शहर और उसके रेजीडेंट्स के बारे में क्या सोंचती हैं तो उन्होंने कहा कि सिटी खूबसूरत है और सुंदर है। इस सिटी में भारत की पहली स्मार्ट सिटी होने की क्षमता है। यहां ट्रांसपोर्ट सुविधाएं सबसे बेहतर हैं, सौर्य ऊर्जा का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है और यहां वाईफाई जोन भी हैँ। यहां रहने वाले लोग भी शानदार हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचाव के लिए कुछ फ्लाई ओवर जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि यहां के बाशिंदे इसको छोड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विकास का काम तेजी से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि लंबे चौड़े प्रावधानों की वजह से काफी प्रोजेक्ट का काम समय से नहीं हो पा रहा। इसलिए यहां पर सिंगल विंडो सिस्टम की आवश्यकता है। मैं यूटी प्रशासन के साथ काफी तेजी के साथ काम किया जा रही है। उऩ्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि चंडीगढ़ के गांव में बेहतरीन हेल्थ सेंटर हो और उसमें पर्याप्त संख्या में डाक्टर हों। उन्होने यह जवाब भविष्य में उनकी योजनाओं के बारे में पूछे गए सवाल पर दिया। उन्होंने कहा कि वह यूटी की पानी की समस्या को खत्म करने के लिए वह हरसिमरत कौर बादल से मिलीं। जल्द ही यूटी को एक चालीस एमडीटी की क्षमता की अतिरिक्त कैनल मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूटी में अगले साल से चौबीस घंटे में पानी की सप्लाई होगी। उन्होंने यह जवाब अनुपम खेर द्वारा अपने स्पेशल अचीवमेंट के लिए पूछे गए सवाल पर दिया। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के साथ नीड बेस्ड चेंज के लिए काम कर रही हैं। इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डवलपमेंट के लिए वह प्रशासन के साथ काम कर रही हैं। जब अनुपम खेर ने उनसे पूछा कि उन्होंने एक साल में क्या सीखा तो उन्होंने कहा कि मैंने अपना व्यवहार बदलने की कोशिश की और अब नतीजा सामने है। मैं ज्यादा शांत और सेंसबिल हो चुकी हूं।</p><p>#KironKher #AnupamKher #Chandigarh #PanchkulaSamachar</p>