Home » Panchkula » गगन ने पुलिस रिमांड में किये ये खुलासे

गगन ने पुलिस रिमांड में किये ये खुलासे

नाभा जेल में बैठकर बाउंसर मीत का मर्डर करवाने वाले मास्टर माइंड गगन ने पुलिस के सामने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। गगन ने रिमांड में पूछताछ के दौरान बताया की मर्डर करने से पहले मीत की पुरे एक महीने तक रेकी की गयी थी। बता दे की गगन पहले ही मोहाली पुलिस के सामने कबूल चूका है कि मीत का मर्डर उसी ने करवाया है।

पंचकूला पुलिस ने बताया की गगन ने जिस मोबाइल के इस्तमाल से मीत के मर्डर की पूरी प्लानिंग की थी वो वह पहले ही जेल में तोड़ चूका है। लेकिन पुलिस को पूछताछ के दौरान गगन के पास से एक कॉन्टैक्ट डायरी मिली है। जिसमें कोड वर्ड में सभी गैंगस्टरों और उसके साथियों के कॉन्टैक्ट नंबर हैं।

कॉन्टैक्ट डायरी का रहस्य

डायरी में सभी नंबरो को कोड वर्ड्स में लिखा गया है। डायरी में 420 लोगो के नाम मिले है और कुछ फैमिली के लोगों के नंबर भी मिले हैं। इन नंबरों में जिन भी लोगों के नाम है, वो गैंगस्टर हैं या पहले भी लड़ाई-झगड़ों के मामलों में रह चुके हैं। इन लोगों के नाम को भी शॉर्ट में लिखा गया है।

कैसे की थी प्लानिंग

गगन ने बताया की मर्डर से पहले लाडी और मनी ने मेरे ही इशारे पर तीन हफ्ते तक मीत की रैकी की थी। मीत कहाँ जाता था कहा आता था उनकी उसपर कड़ी नजर थी। गगन ने इस काम के लिए कई लोगों को कहा था, जिसके चलते सकेतड़ी के भी एक युवक का नाम सामने आया है। जो गगन के कॉन्टेक्ट में था। उसने भी मीत के इशारे पर चंडीगढ़ क्लबों में जाकर दो बार रैकी की थी।

मर्डर वाले दिन लाडी और मनी दोनों मीत के आने से 15 मिनट पहले सकेतड़ी पहुंच गये थे। मीत पर पहले गोली लाडी ने चलायी थी, उसके बाद सन्नी ने दूसरा फायर किया था।

लाडी और मनी को पकड़ने में पुलिस असफल

लाडी और मनी को पकड़ने में पंचकूला पुलिस अभी तक नाकाम रही है। पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर रेड भी की लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। पुलिस को दोनों के बारे में कुछ टीप भी मिला था जिसके चलते सीआईए की टीम ने दिल्ली और पंजाब एरिया में दोनों की तलाश की। लेकिन अभी तक पंचकूला पुलिस उन्हें पकड़ने में ना कामयाब रही।